लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद शुभमन गिल को निराश जरूर थी, लेकिन उन्होंने पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को लेकर कहा कि यह निर्णय गलत नहीं था। शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने गेंदबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त दिए। हम उम्मीद कर रहे थे कि वे 215-220 का स्कोर खड़ा करेंगे। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय गलत नहीं था और हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की थी। शाहरुख और रदरफोर्ड ने जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए सकारात्मक रहा। हम अगले मैच में फिर से मोमेंटम हासिल करने की कोशिश करेंगे।’
लखनऊ की टीम ने बनाए थे 235 रन
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि, मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मार्श ने टीम के लिए अकेले मोर्चा संभाला और 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
मिचेल मार्श लखनऊ के लिए 117 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 64 गेंद का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के भी शामिल रहे। मिचेल मार्श का आईपीएल में यह पहला शतक भी था। मार्श के अलावा लखनऊ के लिए बल्लेबाजी में निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 56 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 16 रन बनाए। इस तरह टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 235 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 202 रन ही बना पाई।