• Sat. Dec 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लखनऊ में साइबर ठगी का मामला, 75 साल की महिला बाल-बाल बचीं

Byadmin

Dec 20, 2025


500 के नोटों की गड्डियां

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, सैयद इमाम मोज़िज़
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

लखनऊ में 75 साल की एक महिला को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया. बैंक कर्मचारियों और पुलिस की सतर्कता से महिला 1.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी से बाल-बाल बच गईं.

लखनऊ के विकास नगर इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय उषा शुक्ला साइबर ठगी का शिकार होने वाली थीं. लेकिन जब वह रकम ट्रांसफ़र करवाने बैंक पहुँची तो वहां कर्मचारियों को कुछ शक हुआ. बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

महिला 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट में रहीं.

डिजिटल अरेस्ट एक तरह की साइबर ठगी है, जिसमें अपराधी खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल के जरिए लोगों को डराते हैं. वे नकली वारंट और केस दिखाते हैं.

ठग यह कहकर पैसे ऐंठते हैं कि व्यक्ति का बैंक खाता या कुरियर किसी गैरकानूनी काम, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग्स से जुड़ा है, और उसे डिजिटल रूप से हिरासत में लिया गया है. यह कोई वास्तविक गिरफ्तारी नहीं होती, बल्कि डर पैदा कर पैसे वसूलने का एक तरीका है.

By admin