• Thu. Nov 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लद्दाखः हिमालय की नाज़ुक गोद में भारत का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट क्या पश्मीना के लिए ख़तरा है?

Byadmin

Nov 6, 2025


चांगथांग पठार पर अपनी बकरियों और भेड़ों के समूह को चराने ले जाता एक चरवाहा

इमेज स्रोत, Prabhat Kumar/BBC

इमेज कैप्शन, चांगथांग पठार पर अपनी बकरियों और भेड़ों के समूह को चराने ले जाता एक चरवाहा

हिमालय के ऊंचे चांगथांग पठार पर, गहरे नीले आसमान में तारे साफ़ चमक रहे हैं.

पत्थरों की बाड़ से बने एक डेरे में सैकड़ों पश्मीना बकरियों और भेड़ों का समूह एक-दूसरे से सटकर बिल्कुल शांत लेटे हैं. यहां कोई हलचल नहीं है. तेज़ हवा के शोर में उनकी सांसों की आवाज़ भी दब जा रही है.

पीछे चरवाहे का सफ़ेद तंबू सौर ऊर्जा से जल रही लाइट में चमक रहा है. तापमान शून्य से कुछ डिग्री नीचे है.

कई परतों के कपड़े पहने हुए त्सेरिंग अपने तंबू से बाहर निकलते हुए ‘जूले’ कहकर हमारा स्वागत करते हैं.

वो शांत और स्थिर हैं लेकिन हमारे लिए यहां सांस लेना थोड़ा मुश्किल है. हमारे चेहरे का जितना हिस्सा खुला है, ठंडी तेज़ हवा उस पर चुभ रही है.

By admin