• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लद्दाख में 24 सितंबर को आख़िर ऐसा क्या हुआ कि प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया?

Byadmin

Oct 5, 2025


लद्दाख में प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लद्दाख में प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया

ह‍िमालयी क्षेत्र लद्दाख की ऊँची पहाड़ियों की कई चोटियों पर अभी बर्फ़ जमी द‍िख रही है. हम लेह में जिस जगह रुके थे, वहाँ की खिड़कियों से ये बर्फ़ीली चोट‍ियाँ साफ़ नज़र आ रही थीं.

लेह में प‍िछले कई दिनों से आम ज़‍िंदगी भी जम सी गई थी.

जिन सड़कों पर आम लोगों और पर्यटकों की चहल-पहल रहती थी, वहाँ 30 स‍ितंबर तक सन्‍नाटा पसरा था. बाज़ार बंद थे. हालाँक‍ि, अब बाज़ार खुल रहे हैं. ज़‍िंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आने की कोशि‍श में है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ अब भी बंद हैं.

लेह में चौबीस सितंबर को लोगों के हुजूम ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में युवाओं की बड़ी तादाद थी. यह प्रदर्शन देखते-देखते हिंसक हो गया था.

By admin