• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से क्यों निकाला?

Byadmin

May 25, 2025


तेज प्रताप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शनिवार को तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

रविवार को लालू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि उनके बड़े बेटे (तेज प्रताप) की “गतिविधि, लोक आचरण और गै़र ज़िम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.”

इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव के फे़सबुक अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. हालांकि कुछ ही घंटों बाद उस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया.

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने 10 बजकर 56 मिनट पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके सोशल मीडिया हैंडल को हैक कर लिया गया है और उन्हें बदनाम और परेशान करने की कोशिश की जा रही है.

By admin