• Sat. Aug 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण पर क्या कह रहे हैं जानकार

Byadmin

Aug 16, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सिंधु जल समझौते पर सख़्त रुख़, आत्मनिर्भरता पर ज़ोर, जीएसटी में बदलाव और रोज़गार योजना की घोषणाएं कीं.

उन्होंने देश की ‘डेमोग्राफ़ी’ को लेकर चेतावनी दी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान का ज़िक्र किया और आपातकाल का हवाला भी दिया.

उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका के टैरिफ़ का प्रत्यक्ष ज़िक्र नहीं किया, लेकिन आत्मनिर्भरता पर ज़ोर दिया. विश्लेषकों के मुताबिक़, यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अप्रत्यक्ष संदेश था.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अदिति फडणीस और शरद गुप्ता के अनुसार पीएम मोदी का भाषण पिछले वर्षों की तुलना में कई मायनों में अलग था.

By admin