• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लिरी अलबाग़: हमास ने जारी किया इसराइली बंधक का वीडियो, संघर्ष विराम पर बातचीत हुई शुरू

Byadmin

Jan 5, 2025


शनिवार को लिरी अलबाग़ के परिजनों ने तेल अवीव में उनकी तस्वीर हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शनिवार को लिरी अलबाग़ के परिजनों ने तेल अवीव में उनकी तस्वीर हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया

इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू होने पर ग़ज़ा में फ़लस्तीनी गुट हमास ने एक इसराइली बंधक की वीडियो जारी किया है.

इसराइल और हमास के बीच क़तर में एक बार फिर से बातचीत शुरू हो गई है. इस बीच हमास ने 19 साल की इसराइली बंधक लिरी अलबाग़ का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लिरी समझौते तक पहुंचने के लिए इसराइली सरकार से गुहार लगाती हैं.

हमास ने अक्टूबर 2023 के हमले में ग़ज़ा की सीमा के पास नाहाल ओज़ आर्मी बेस से छ अन्य कॉन्स्क्रिप्ट महिला सैनिकों के साथ लिरी को भी कब्ज़े में ले लिया था. इनमें से पांच अभी भी हमास के कब्ज़े में हैं.

एक बार फिर संघर्ष विराम को लेकर बातचीत शुरू करने का ऐलान ऐसे वक्त किया गया है कि जब इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हमले बढ़ा दिए हैं.

By admin