• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लिव-इन रिलेशनशिप पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश के क्या हैं मायने, विशेषज्ञ क्या बोले?

Byadmin

Feb 2, 2025


एकदूसरे का हाथ पकड़े एक प्रेमी जोड़ा

इमेज स्रोत, Gerardo Vieyra/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्टर करने के लिए एक पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

कोर्ट ने ये फै़सला कई लिव-इन जोड़े की तरफ़ से दायर की गई याचिकाओं के बाद सुनाया है. इन याचिकाओं में लिव-इन जोड़ों ने सुरक्षा की मांग की थी.

राजस्थान हाई कोर्ट की एकल पीठ ने इस फ़ैसले में कहा कि कई जोड़े लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं, लेकिन उनके परिवार और समाज इसे स्वीकार नहीं कर रहे, इससे उन्हें ख़तरा महसूस हो रहा है.

इसी वजह से वे अदालत में याचिका दायर कर अपने जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

By admin