• Tue. Jan 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लेबनान: एआई का इस्तेमाल कर ज़रूरतमंदों तक ऐसे मदद पहुंचाती हैं ज़तारी

Byadmin

Jan 20, 2025


लेबनान के विस्थापितों की सहायता के लिए एडबॉट बनाने वालीं हनिया ज़तारी

इमेज स्रोत, Caroline Bazzi/Jinha Agency

इमेज कैप्शन, हनिया अपने बनाए एडबॉट से लेबनान के विस्थापितों की मदद कर रही हैं

पिछले साल ठंड के मौसम में लेबनान के उद्योग मंत्रालय में बतौर मैकेनिकल इंजीनियर काम करने वालीं हनिया ज़तारी ने देश में युद्ध के दौरान अपने इंजीनियरिंग कौशल का इस्तेमाल किया.

दक्षिणी लेबनान के सिडोन की रहने वाली हनिया ज़तारी ने व्हाट्सऐप पर एक चैटबॉट बनाया, जिससे लोगों तक ज़रूरी सहायता पहुंचाना आसान हो गया.

युद्ध की वजह से अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोगों का ज़िक्र करते हुए हनिया कहती हैं, “उन्होंने अपना घर, अपनी बचत, अपना काम और जो कुछ भी उन्होंने बनाया था, सब खो दिया.”

23 सितंबर को इसराइल ने लेबनान के सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ हमलों को तेज़ कर दिया.



By admin