• Mon. Jan 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉस एंजेलिस: आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू, जानिए किन सेलिब्रिटीज़ के घर तबाह हुए

Byadmin

Jan 12, 2025


 कुछ जगहों पर अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

इमेज स्रोत, JOSH EDELSON/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, कुछ जगहों पर अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फ़ायर फ़ाइटर्स के हवाले से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार के तीन जगहों पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है.

यहां पर कम से कम छह जगहों पर आग लगी थी, जिसमें से कुछ जगहों पर अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

पैलिसेड्स में लगी आग पर 11 फ़ीसदी तक क़ाबू कर लिया गया है, वहीं इटन और हर्स्ट में अभी भी बड़े हिस्से आग की ज़द में हैं. रविवार शाम फ़ायर फ़ाइटर्स ने जानकारी दी कि कैनेथ में लगी आग को 100 फ़ीसदी क़ाबू कर लिया गया है.

आग के कारण अब तक लॉस एंजेलिस में 16 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 11 की मौत इटन में लगी आग के कारण और पांच की पैलिसेड्स में हुई है. अब तक की जानकारी के अनुसार 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं.



By admin