• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉस एंजेलिस की आग: मौसम विभाग की चेतावनी, फिर तेज़ हो सकती हैं हवाएं

Byadmin

Jan 12, 2025


लॉस एंजेलिस की आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज़ की मदद से ऊपर से पानी छोड़ा जा रहा है

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग
को रिहायशी इलाक़ों में फैलने से रोकने के लिए फ़ायर फ़ाइटर्स अपनी पूरी ताक़त लगा
रहे हैं.

हवाई दल भी पैलिसेड्स की आग को रोकने के लिए
आसमान से पानी की बौछार डाल रहे हैं. पैलिसेड्स की आग एक हज़ार एकड़ क्षेत्र में
फैल चुकी है और अब ब्रेंटवुड की ओर बढ़ रही है.

दूसरी तरफ़ पानी की कमी आने के कारण लोगों के
बीच बढ़ते गुस्से को देखते हुए अधिकारी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं.

अब तक आग से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

ऐसी आशंका है कि रात में हवाएं तेज़ हो सकती
हैं, जिसकी वजह से आग और भड़क सकती है.

नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि जिन
तेज़ सेंटा एना हवाओं की वजह से आग भड़की थी, ये हवाएं शनिवार और रविवार को फिर तेज़ हो सकती हैं.

कैलिफ़ोर्निया के सात पड़ोसी राज्य और संघीय
सरकार ने आग से निपटने के लिए मदद भेजी है. साथ ही पड़ोसी देश कनाडा और मेक्सिको
ने भी मदद की है.

By admin