• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉस एंजेलिस की भयानक आग से कैसे एक हफ़्ते तक निपटता रहा एक ब्रेन सर्जन

Byadmin

Jan 18, 2025


डॉ. चेस्टर (बाएं) उनका बेटा (बीच में) और पड़ोसी (दाएं)
इमेज कैप्शन, डॉ. चेस्टर ग्रिफ़िथ्स (बाएं) एक हफ़्ते तक घरों को आग से बचाने का संघर्ष करते रहे

  • Author, रूथ कमरफ़ोर्ड
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका का लॉस एंजेलिस भयानक आग की ताबही से जूझ रहा है.

इस बीच लॉस एंजेलिस के एक ब्रेन सर्जन ने सड़क के किनारे बने घरों को आग से बचाने के लिए लगभग एक हफ़्तों तक संघर्ष किया.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि कैसे उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए ख़ुद को पिछले 15 सालों के दौरान तैयार किया.

62 वर्षीय डॉ. चेस्टर ग्रिफ़िथ्स मालिबू क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने खुद तक आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने तक आग की लपटों से घरों को बचाने की कोशिश जारी रखी.



By admin