• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉस एंजेलिस में आग के बाद का मंज़रः पिघले एटीएम, जले घर और गाड़ियां, ‘मानो बम गिरा हो’

Byadmin

Jan 11, 2025


अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में लगी भीषण आग में अबतक 38,000 एकड़ ज़मीन जल कर राख हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में लगी भीषण आग में अबतक 38,000 एकड़ ज़मीन जल कर राख हो चुकी है.

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक बड़े इलाक़े में आग लगने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह तबाही कितनी बड़ी है.

सैकड़ों घर ज़मींदोज़ हो चुके हैं, जलने के कारण कारों का सिर्फ़ ढांचा बचा हुआ है, एटीएम पिघल गए हैं और तेज़ हवाओं से पेड़ गिर गए हैं.

लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है और कहा है कि हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब है. यहां का आसमान राख के बारीक कणों और धुएं की चादर से ढंक गया है.

यहां आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत की ख़बर है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका है.

By admin