• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉस एंजेलिस में आग लगने से पहले और आग में झुलसने के बाद की ये आठ तस्वीरें

Byadmin

Jan 9, 2025


लॉस एंजिलेस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जंगलों की भीषण आग से अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया में लॉस एंजेलिस शहर का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है. कई घर-दुकानें, स्कूल और प्रार्थनास्थल इस आग में जलकर खाक बन चुके हैं.इस आग के फैलने के बाद कुछ ऐसी ही जगहों की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो कभी गुलज़ार हुआ करती थीं लेकिन अब राख़ बन गई हैं.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

पैसिफ़िक पैलिसेड्स

लॉस एंजिलेस

इमेज स्रोत, Google Earth, Getty

इमेज कैप्शन, ये इलाका सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां रहने वाले अधिकांश लोगों को अपना घर और सामान छोड़कर भागना पड़ा है.
लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Palisades Charter High School/Facebook

इमेज कैप्शन, पैलिसेड्स चार्टर हाई स्कूल इस इलाके के सबसे प्रमुख लैंडमार्क्स में से एक है. लेकिन आग की वजह से ये क्षतिग्रस्त हो गया है.
लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस जाने-माने स्कूल में कई बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं. ये स्कूल हॉलीवुड के कई हिट फिल्मों की शूटिंग का हिस्सा रहा है.

पैसिफ़िक कोस्ट हाइवे

लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Reuters

लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मालिबु शहर समेत प्रमुख हाइवे से सटे घरों पर भी आग का बुरा असर पड़ा है. ये सैटेलाइट तस्वीरें दिखा रही हैं कि आग से पहले और बाद में तटीय इलाके कैसे दिख रहे हैं.

ऑल्टाडेना

लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Google Earth, Getty

इमेज कैप्शन, जंगल में लगी आग से ऑल्टाडेना के सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं. ये इलाका उत्तरी लॉस एंजेलिस में पहाड़ों के पीछे पड़ता है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आग से एक घर को कितना नुकसान हुआ है.
लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Maxar Technologies

इमेज कैप्शन, आग से तबाह होने के बाद ऑल्टाडेना किसी बंजर विरान इलाके सा दिख रहा है

पैसाडेना

लॉस एंजेलिस

इमेज स्रोत, Google Earth, Getty

इमेज कैप्शन, पास के इलाके पैसाडेना में यहूदियों का मंदिर भी उन इमारतों में से एक है जो आग से बर्बाद हो गया. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, इस क्षेत्र में इस मंदिर का इतिहास क़रीब 100 वर्ष से अधिक पुराना है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

By admin