अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कुछ हिस्सों में जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है.
इस दौरान अब तक यहां कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों इमारतें जल गई हैं.
यहाँ क़रीब दो लाख लोगों को आग से प्रभावित इलाक़े को खाली करने के आदेश दिए गए हैं.
दमकल कर्मियों की तमाम कोशिशों के बाद भी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
मौसम के हालात और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की वजह से आने वाले दिनों में इस आग के और भड़कने की आशंका जताई जा रही है.
क्या हैं ताज़ा हालात
अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले क़रीब 1,79,000 लोगों को अपना घरबार खाली करने को कहा गया है.
लोग जो कुछ उठाकर घर से निकल सकते हैं, निकल रहे हैं.
इसके अलावा दो लाख लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि उन्हें भी जल्द ही अपना घर खाली करना पड़ सकता है.
पुलिस का कहना है कि इलाक़े में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा है कि उन्हें मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि वहां बम गिराया गया था.”
शेरिफ लूना ने बताया कि खाली कराए गए कुछ इलाक़ों में लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, इन मामलों में 20 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
पैलिसेड्स की भीषण आग की तरह, ईटन इलाक़े की आग भी पूरी तरह से अनियंत्रित है.
इस बीच, हॉलीवुड हिल्स इलाक़े में फैली आग कम होने लगी है लेकिन अभी तक इसपर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
हॉलीवुड हिल्स इलाक़े में 5,300 से ज़्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं. इनमें घर, स्कूल और प्रतिष्ठित सनसेट बुलेवार्ड पर स्थित व्यवसायिक इमारतें शामिल हैं.
बीमा कंपनियों का डर
जिन मशहूर हस्तियों को इस आग में अपना घर खोना पड़ा है, उनमें कुछ दिन पहले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड में शामिल होने वाले लीटन मेस्टर और एडम ब्रॉडी के अलावा पेरिस हिल्टन भी शामिल हैं.
अमेरिकी बीमा उद्योग को डर है कि यह अमेरिका के इतिहास में जंगलों में लगी सबसे महंगी आग साबित होगी क्योंकि आग के दायरे में आने वाली संपत्तियों का कीमत बहुत ज़्यादा है.
इस आग की वजह से बीमा कराई गई क़रीब आठ अरब डॉलर की संपत्ति के नुक़सान की आशंका है.
इसी बीच दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए आग के पूर्वानुमान को अत्यंत गंभीर से घटाकर गंभीर कर दिया गया है.
हालांकि बीबीसी की मौसम पूर्वानुमानकर्ता सारा कीथ-लुकास का कहना है कि कम से कम अगले सप्ताह तक इस इलाक़े में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
इस आग की वजह से लॉस एंजेलिस के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. शहर में बड़े-बड़े ट्रैफ़िक जाम भी लग रहे हैं. इन हालात में कई स्कूलों और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है.
आग से लड़ने की तैयारियों को लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है. ये बात भी सामने आई है कि कुछ दमकल कर्मियों की पाइपों में पानी तक नहीं था.
इसी महीने की 20 तारीख़ को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे को उठाया.
फ़ायर डिपार्टमेंट के प्रमुख एंथनी मारोन ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है जिसमें दमकल कर्मियों के पास पानी की कमी की बात आई हो.
लेकिन पड़ोसी इलाके पैसाडेना के फ़ायर चीफ़ चाड ऑगस्टिन ने कहा कि वहां थोड़ी देर के लिए ऐसा हुआ था, जब कुछ हाइड्रेंट पर प्रेशर कम था. उन्होंने कहा कि अब सभी मुश्किलों का समाधान कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि एक साथ कई टैंकरों में पानी भरने की वजह से ऐसा हुआ था. पानी बुझाने की पाइपों में दवाब कम होने की वजह बिजली की कटौती बताई गई है.
कहाँ तक फैली है आग
कैलिफोर्निया के फ़ायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक़ गुरुवार को इस क्षेत्र में कम से कम पांच जगहों पर आग लगी हुई है.
पैलिसेड्स
यहां मंगलवार को पहली आग भड़की थी. यह इस इलाक़े की सबसे बड़ी आग थी, जो राज्य के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग साबित हो सकती है. इसने 17 हज़ार एकड़ से ज़्यादा ज़मीन के एक बड़े हिस्से को जलाकर राख कर दिया है. इसमें पैसिफ़िक पैलिसेड्स का आलीशान इलाका भी शामिल है.
यह आग लॉस एंजेलिस के उत्तरी भाग में लगी है, और ऑल्टाडेना जैसे शहरों में भी फैल गई है. यह इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी आग है, जिसने क़रीब 14 हज़ार एकड़ इलाक़े को जलाकर राख कर दिया है.
यह सैन फर्नांडो के ठीक उत्तर में मौजूद है. यहां के जंगल मंगलवार रात को जलना शुरू हुए. यह आग 670 एकड़ इलाक़े में फैल गई, हालांकि फ़ायर फाइटर्स को यहां की आग पर काबू पाने में कुछ हद तक सफलता मिली है.
यह आग बुधवार दोपहर लॉस एंजेलिस की उत्तर में पहाड़ी इलाक़े एक्टन में लगी और क़रीब 350 एकड़ में ज़मीन पर फ़ैल गई.
यह नई आग गुरुवार को लॉस एंजेलिस और वेंचुरा काउंटी की सीमा पर लगी है, इसने अब तक 50 एकड़ इलाक़े को अपनी चपेट में ले लिया है.
यह आग हॉलीवुड हिल्स में बुधवार शाम को लगी और एक घंटे से भी कम समय में क़रीब 20 एकड़ तक फैल गई. अब इस आग पर काबू पा लिया गया है.
इससे पहले वूडली और ओलिवस में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया है.
आग भड़कने के तीन कारण
1. शुष्क मौसम
स्थानीय अधिकारियों ने लॉस एंजेलिस में आग लगने के पीछे तेज़ हवाओं और सूखे मौसम की तरफ इशारा किया है.
जिसकी वजह से पेड़-पौधे सूख गए और उनमें आग फैलना आसान हो गया.
लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच जारी है.
कैलिफोर्निया के फ़ायर सर्विस के बटालियन प्रमुख डेविड एक्यूना के मुताबिक़ इस क्षेत्र में क़रीब 95% जंगली आग इंसान ही लगाते हैं, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनके अनुसार मौजूदा आग कैसे लगी.
2. जलवायु परिवर्तन की भूमिका
हालांकि तेज़ हवाएं और बारिश की कमी मौजूदा आग का कारण बन रही है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन हालात को बदल रहे हैं. इसकी वजह से आग की संभावना लगातार बढ़ रही है.
अमेरिकी सरकार के रिसर्च में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पश्चिमी अमेरिका में बड़े पैमाने पर जंगलों में लगी भीषण आग का संबंध जलवायु परिवर्तन से है.
अमेरिका में महासागर और वायुमंडल से जुड़े प्रशासन का कहना है, “बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और प्यासे वायुमंडल सहित जलवायु परिवर्तन पश्चिमी अमेरिका के जंगलों आग के ख़तरे और इसके फैलने की प्रमुख वजह रहे हैं.”
हाल के महीनों में गर्मी के मौसम का बहुत ज़्यादा गर्म रहना और बारिश की कमी की वजह से कैलिफोर्निया ख़ास तौर पर असुरक्षित है.
अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग लगने का मौसम आमतौर पर मई से अक्टूबर तक माना जाता है. लेकिन राज्य के गवर्नर गैविन न्यूसम ने पहले ही बताया है कि आग लगना पूरे साल की एक समस्या बन गई है.
उन्होंने कहा, “आग लगने का कोई मौसम नहीं है. पूरा साल आग का है.”
बीबीसी से बात करते हुए कैलिफोर्निया के फ़ायर सर्विस के बटालियन प्रमुख डेविड एक्यूना ने कहा कि पैलिसेड्स में लगी आग पिछले 30 साल में जनवरी के महीने में लगी बड़ी आग की तीसरी घटना है.
3. सेंटा एना हवाएं
इस आग के फैलने का एक बड़ी वजह ‘सेंटा एना’ हवाएँ हैं, जो ज़मीन से समुद्र तट की ओर बहती हैं. माना जाता है कि क़रीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की गति से चलने वाली इन हवाओं ने आग को अधिक भड़काया.
सेंटा एना हवाएं अमेरिका के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से तट की ओर बहती हैं. ये हवाएं साल में कई बार बहती हैं.
सेंटा एना हवाएँ लॉस एंजेलिस और दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के कुछ हिस्सों में दैनिक जीवन में व्यवधान पैदा करती हैं.
लेकिन जब ये हवाएं जंगल की आग के साथ मिलती हैं, तो भारी तबाही होती है.
सेंटा एना हवाएं आमतौर पर सितंबर के अंत से मई तक चलती हैं. आम तौर पर ये हवाएं बस सिर्फ़ कुछ दिनों तक चलती है, लेकिन कई बार ये कई हफ़्तों तक बहती रहती हैं.
इस बार ये हवाएं तेज़ गति से बह रही हैं. इनकी आम गति 60 से 80 मील प्रति घंटा है लेकिन कई बार ये स्पीड 100 मील प्रति घंटा तक पहुँच जाती है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित