पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने
बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के साथ हुई कथित हिंसा पर एक
पोस्ट लिखी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ” मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के
खिलाफ़ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूँ. भीड़ उन पर हमला
कर रही है, लूटपाट कर रही है जो कि पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है.”
अपनी पोस्ट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला
हैरिस और मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को घेरे में लेते हुए ट्रंप ने लिखा, ”मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं
हुआ होता. कमला और जो (जो बाइडन) ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की
अनदेखी की है. वे इसराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा
चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मज़बूत बनाएंगे और ताकत के ज़रिए शांति वापस
लाएंगे.”
ट्रंप ने लिखा, “हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के ख़िलाफ़
हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. हम आपकी आज़ादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत,
हम भारत और मेरे
अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मज़बूत करेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने यह
भी लिखा, “मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले
जाएगा.”
इसी साल जून के महीने में बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी
आंदोलनों की वजह से स्थितियां बिगड़ गई थीं. यहां तक कि तत्कालीन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री
शेख़ हसीना को भी देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
आंदोलनों के कुछ समय बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस
के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था.
उसी समय बांग्लादेश की अधिकतर जगहों
पर अल्पसंख्यकों ख़ास तौर पर हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा की कई ख़बरें सामने आई
थीं.