• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘लोकतंत्र की रक्षा करनी है तो…’ गणतंत्र दिवस से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की युवाओं से खास अपील

Byadmin

Jan 6, 2025


पीटीआई, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को देश के युवाओं से राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि इससे ही भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होगी। एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली छावनी में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रवाद को अन्य सभी हितों, चाहे वे व्यक्तिगत हों या संगठनात्मक-से ऊपर रखा जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय परिवर्तन की नींव पांच बुनियादी स्तंभों पर टिकी है और इनमें सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल है। हमारा संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है और हम उन मौलिक अधिकारों के प्रति सचेत हैं, लेकिन कुछ मौलिक कर्तव्य भी हैं। जब देश का हर नागरिक मौलिक कर्तव्यों पर विश्वास करता है और उनका पालन करता है, तो देश का विकास होता है।

प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा समापन

30 दिसंबर से शुरू हुआ गणतंत्र दिवस शिविर लगभग एक महीने तक चलेगा। इसमें देशभर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। इसका समापन 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना अब एक सपना नहीं, बल्कि निश्चित लक्ष्य है। आप (एनसीसी कैडेट) हमारी युवा आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप सभी 2047 में भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।



By admin