बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी आवाज, उनकी सीख और उनका जिंदगी जीने का तरीका। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका जून में पोस्ट किया गया एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में धर्मेंद्र जिंदगी, मोह-माया, बिछड़न और इंसानी फितरत के बारे में जो कहते हैं, उसे सुनकर अब लोग काभी भावुक हो रहे हैं।
धर्मेंद्र का वीडियो हो रहा वायरल
धर्मेंद्र ने अपना यह वीडियो बेहद साधारण कैप्शन के साथ शेयर किया था- ‘दोस्तों, हो सकता है आपको पसंद आए।’ लेकिन वीडियो को सुनकर अब फैंस कह रहे हैं- ‘धरम जी ने मानो जाते-जाते जिंदगी का पूरा सार समझा दिया।’
धर्मेंद्र ने कही गहरी बात
वीडियो में धर्मेंद्र बेहद शांत स्वर में कहते हैं- ‘जिंदगी चाहे जितनी बड़ी हो जाए, चाहे जितना कुछ मिल जाए…लेकिन अंत में इंसान खाली हाथ ही जाता है। ये दुनिया, ये चीजें, ये जमा की हुई खुशियां…सब यहीं रह जाती हैं। फिर भी इंसान का स्वभाव है कि वह जोड़ता ही रहता है- पैसा, नाम, शोहरत, रिश्ते…लेकिन आखिर में, साथ कुछ नहीं जाता—सिवाय प्यार और अच्छेपन के।
अक्सर दिखता था शायराना अंदाज
बता दें धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस के साथ ऐसे ही कई वीडियोड साझा करते थे जिनमें जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर बात की जाती थी। वो लोगों को अपनी ओर से जिंदगी के मायने सिखाते रहते थे।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार
अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार सोमवार को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। एक एंबुलेंस धर्मेंद्र के घर के बाहर देखी गई, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल, पत्नी हेमा मालिनी सहित कई सितारों को श्मशान घाट के बाहर देखा गया तो धड़कनें और तेज हुईं। कुछ ही देर में वह खबर सामने आई, जिसे कोई सुनना नहीं चाहता था। एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। मगर, फैंस के दिल में टीस है कि ही-मैन को आखिरी बार नहीं देख पाए।