• Mon. Aug 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा’ बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी

Byadmin

Aug 18, 2025


बाल विवाह
इमेज कैप्शन, बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने का जज़्बा दिखाकर सोनाली ने मिसाल कायम की

”मैं जब नौवीं क्लास में थी तभी मेरे माता-पिता ने मेरी शादी तय कर दी थी. मेरी उम्र 13 साल थी और उनकी 30 साल.”

अब 26 साल की हो चुकीं सोनाली बडे आज भी 13 साल पहले की उस घटना को याद करके बेचैन हो उठती हैं.

सोनाली महाराष्ट्र के बीड तालुका के शिरुर कासर गांव की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता गन्ना काटने का काम करते हैं.

उनकी तीन बहनें और एक भाई है. उनके माता-पिता हर साल छोटे बच्चों को घर में छोड़कर गन्ना काटने जाते थे.

By admin