• Sat. Jan 17th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के बारे में जानिए सारी अहम बातें

Byadmin

Jan 17, 2026


वंदे भारत

इमेज स्रोत, IR

इमेज कैप्शन, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कामख्या (गुवाहटी) और हावड़ा के बीच चलाई जा रही है

लंबे इंतज़ार के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आख़िरकार भारतीय रेल में शामिल हो गई है. ऐसी पहली ट्रेन कामख्या और हावड़ा के बीच चलाई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले जो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, उनमें केवल बैठकर यात्रा करने की सुविधा थी.

हालाँकि शुरुआती योजना में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन साल 2020 में ही शुरू हो जानी थी. जब इस ट्रेन की योजना बनाई गई थी, तब इसका नाम टी-20 रखा गया था, जो साल 2020 से जोड़कर दिया गया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin