• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वंदे मातरम के सहारे बंगाल की राजनीति:bjp-tmc ने बनाई अपनी-अपनी रणनीति, आज संसद सत्र में भी होंगे आमने-सामने – Bengal Politics With The Help Of Vande Mataram: Bjp And Tmc Will Face Each Other In Parliament

Byadmin

Dec 1, 2025


Bengal politics with the help of Vande Mataram: BJP and TMC will face each other in Parliament

बंगाल में वंदे मातरम पर राजनीति: BJP-TMC आमने-सामने
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले ही कई मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार देखने को मिल रही है। वहीं संसद में वंदे मातरम और जय हिंद को लेकर हंगामा देखने को मिल सकता है। दरअसल, 24 नवंबर को जारी राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में सांसदों से ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारे संसद में न लगाने को कहा गया है, अब इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने भाजपा समर्थित केंद्र सरकार पर स्वतंत्रता के प्रतीकों से असहज होने का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि पार्टी राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक इन नारों पर केंद्र के किसी भी निर्देश को नहीं मानेगी।

Trending Videos

राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में क्या निर्देश?

बुलेटिन में सांसदों को स्थापित मानदंडों का पालन करने की याद दिलाई गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि सदन की कार्यवाही के दौरान मर्यादा और गंभीरता के तहत ‘धन्यवाद, थैंक यू, जय हिंद, वंदे मातरम’ या किसी भी अन्य तरह के नारे नहीं लगाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें – वंदे मातरम पर सरकार-विपक्ष में रार: संसद सत्र के पहले दिन हंगामे के आसार, रिजिजू बोले- यह सियासी एजेंडा नहीं

By admin