• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘वंदे मातरम’ पर बहस: पीएम मोदी ने लिया जिन्ना-नेहरू का नाम, प्रियंका गांधी बोलीं- देश का ध्यान भटकाया जा रहा

Byadmin

Dec 8, 2025


प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने ‘वंदे मातरम’ पर संसद में चर्चा की शुरुआत की, इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी बोली हैं

‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के मौक़े पर सोमवार को लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत हुई. इस चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुई.

पीएम मोदी ने इस दौरान कई दावे किए. उन्होंने इस चर्चा के दौरान महात्मा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना का ज़िक्र किया.

पीएम मोदी ने सवाल किया कि जब बापू को ‘वंदे मातरम नेशनल एंथम के रूप में दिखता था तो इसके साथ अन्याय क्यों हुआ?’

साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने वंदे मातरम के ख़िलाफ़ सवाला उठाया था और जवाहरलाल नेहरू ने ‘वंदे मातरम की जांच शुरू की थी.’

वहीं विपक्ष ने स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया था.

By admin