• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वक़्त का बड़ा मोड़: बिछड़े प्रेमी और खोई बेटी जब 40 साल बाद मिले

Byadmin

Dec 8, 2025


यह कैरोल और वेबर की तस्वीर है. इसमें दोनों सांता क्लॉज़ की गोद में बैठे हैं और कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Personal collection

इमेज कैप्शन, यह केविन कैरोल और डेबी वेबर की तस्वीर है. इसमें दोनों सांता क्लॉज़ की गोद में बैठे हैं और कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं

यह साल 1967 की बात है, जब केविन कैरोल और डेबी वेबर ने पहली बार एक-दूसरे को देखा.

दोनों ही उस समय किशोर थे और अपने-अपने स्कूल के थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. पहली ही नज़र में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.

कैरोल ने बीबीसी के आउटलुक प्रोग्राम को बताया, “मैं एक ऐसे स्कूल में पढ़ता था, जहां सिर्फ़ लड़के थे. वहीं डेबी लड़कियों के स्कूल में थी.”

उन्होंने कहा, “एक जॉइंट ऑडिशन के दौरान हम सब ऑडिटोरियम में बैठे थे. उस वक्त मैंने अपने दोस्त से कहा कि वो लड़की दिख रही है? मैं उसे स्कूल डांस के कार्यक्रम में लेकर आऊंगा.”

डेबी वेबर ने याद करते हुए कहा, “मैं ऑडिटोरियम में अकेली बैठी थी क्योंकि दूसरे स्कूलों से आई लड़कियों को मैं जानती नहीं थी. जब मैंने उसे देखा तो मुझे लगा कि वह अब तक का सबसे प्यारा लड़का है.”

By admin