• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वक़्फ़ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या हिंदू समुदाय के धार्मिक ट्रस्ट में मुसलमान या ग़ैर-हिंदू भी शामिल हो सकते हैं?

Byadmin

Apr 17, 2025


प्रदर्शनकारी महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो इस क़ानून से जुड़ी कुछ धाराओं को लेकर अंतरिम आदेश जारी करने पर विचार कर रहा है.

वक़्फ़ संशोधन क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने इस मामले में कई टिप्पणियां की हैं और इस पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी.

साथ ही पीठ ने कहा है कि वो इस क़ानून से जुड़ी कुछ धाराओं को लेकर अंतरिम आदेश जारी करने पर विचार कर रही है.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या वो हिंदू समुदाय के धार्मिक ट्रस्ट में मुसलमान या ग़ैर हिंदू को जगह देने पर विचार कर रही है.

हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने निवेदन किया कि इस मामले में कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनको भी सुन लिया जाए.

By admin