• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

वक़्फ़ संशोधन बिल: जेपीसी के सदस्य मोहम्मद जावेद ने पीएम मोदी पर क्या आरोप लगाया

Byadmin

Nov 10, 2024


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफ़ी के साथ रोहित शर्मा और पैट कमिंस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफ़ी के साथ रोहित शर्मा और पैट कमिंस (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय
टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 22 नवंबर से शुरू होने वाला है.

इस ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 13
खिलाड़ियों के स्क्वॉड का एलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट मैच के लिए दो अनकैप्ड (जिसने
कोई भी इंटरनेशनल मैच ना खेला हो) खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया
में ही भारत ए के साथ खेली गई अनौपचारिक टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले
नाथन मैकस्वीनी को टीम में संभावित ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर चुना गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सिरीज़ और ख़ासतौर पर पहला मैच
काफ़ी अहम है. क्योंकि पहला टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स के
लिए खेले जाने वाले मैचों में से है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया
दूसरे पायदान पर है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के
फ़ाइनल में लगातार तीसरी बार एंट्री करना चाहेगी.

इस सिरीज़ से ठीक पहले भारत घरेलू ज़मीन पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3-0 से
सिरीज़ हार चुका है.

ऐसे में अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी निराशाजनक रहता है तो
उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना भी
करना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव
स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जॉश हेज़लवुड, जॉश इंग्लिश,
नाथन लेयॉन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी और मिचेल स्टार्क.



By admin