• Thu. Apr 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वक्फ संशोधन कानून का समर्थन पड़ा भारी, भाजपा नेता असकर अली के घर को भीड़ ने लगाई आग

Byadmin

Apr 7, 2025


घर को आग लगाने की घटना के बाद भाजपा नेता असकर अली ने एक नया वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने अपने पुराने बयान पर माफी मांगी और कहा कि वे वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते हैं। उधर इंफाल घाटी में पांच हजार से अधिक लोगों ने कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सुरक्षा बलों के साथ झड़प की बात भी सामने आई है।

पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में भाजपा नेता को वक्फ संशोधन कानून का समर्थन करना भरी पड़ गया। भीड़ ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक मणिपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली ने वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया था। इससे खफा भीड़ ने यह कदम उठाया है। घटना रविवार रात को थौबल जिले के लिलोंग में हुई है।

रात में घर के बाहर जुटी गुस्साई भीड़

अधिकारियों के मुताबिक असकर अली ने सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया था। इसके बाद रविवार की रात लगभग नौ बजे गुस्साई भीड़ उनके घर के बाहर जुटी। देखते ही देखते भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ देर बाद घर को आग लगा दी।

पिछले बयान पर मांगी माफी

आगजनी की घटना के बाद असकर अली ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने पिछले बयान पर माफी मांगी। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध भी किया।

प्रदर्शनकारियों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प

उधर, इंफाल घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। लिलोंग में एनएच-102 पर जाम भी लगाया। अधिकारियों के मुताबिक थौबल के इरोंग चेसाबा में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल साकिर अहमद ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान की भावना के खिलाफ है। मुस्लिम समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा। अधिकारियों का कहना है कि इंफाल घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

वक्फ संशोधन विधेयक गुरुवार की रात लोकसभा और शुक्रवार को राज्यसभा से पारित किया गया था। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद अब यह कानून बन गया है। नए कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित बनाना है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को फुसलाने लगे मोहम्मद यूनुस, खास दोस्त को दे दिया तगड़ा गिफ्ट; कहीं टैरिफ से बचने की चाल तो नहीं
यह भी पढ़ें: नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी RJD, मुस्लिम संगठन देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin