• Thu. Sep 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वनतारा की होगी जांच, भारत में ‘प्राइवेट ज़ू’ खोलने को लेकर यह है क़ानून

Byadmin

Aug 31, 2025


असम के चिड़ियाघर में एक ओरंगउटान (16 जुलाई, 2025 की तस्वीर)

इमेज स्रोत, David Talukdar/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, असम के चिड़ियाघर में एक ओरंगउटान (16 जुलाई, 2025 की तस्वीर)

सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी परिवार के वनतारा वाइल्डलाइफ़ फ़ैसिलिटी की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है.

टीम जांच करेगी कि वनतारा में क्या वाइल्डलाइफ़ प्रोटेक्शन से जुड़े क़ानूनों का उल्लंघन हुआ है, या नहीं.

मसलन, यहां लाए गए जानवरों को तय कानून के हिसाब से अधिकृत किया गया है या नहीं, उन्हें सही स्थिति में रखा गया है या नहीं. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय अनियमितताओं समेत कई अन्य आरोपों की भी जांच होगी.

गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा, ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के नाम से रजिस्टर्ड है.

By admin