• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वरुण चक्रवर्ती के चैंपियंस ट्रॉफ़ी में चयन पर उठे थे सवाल, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कैसे बने ट्रंप कार्ड

Byadmin

Mar 3, 2025


वरुण चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे

11 फरवरी 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में बदलाव हुआ. यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को दुबई जाने वाले 15 खिलाड़ियों में जगह मिली. इस एलान के साथ टीम में स्पिनर्स की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई.

भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज आर अश्विन ने इस फैसले पर सवाल उठाए. अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा क्यों टीम इंडिया इतने स्पिनर्स को दुबई ले जा रही है.”

सवाल उठाने वाले अश्विन अकेले नहीं थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “टीम में पांच स्पिनर्स को चुनना शायद ज्यादा हो गया है.”

लेकिन करीब 20 दिन बाद चयनकर्ताओं का ये फैसला सही साबित होते हुए दिखाई दे रहा है.

By admin