• Sat. Dec 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वर्ल्ड इनइक्वेलिटी रिपोर्ट 2026: भारत में एक फ़ीसदी लोगों के पास है इतनी दौलत, महिलाओं की कितनी होती है कमाई?

Byadmin

Dec 13, 2025


असमानता रिपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रिपोर्ट कहती है कि दुनिया में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से ज़्यादा काम कर के भी कम कमा रही हैं (सांकेतिक तस्वीर)

एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार भारत अमीरों और ग़रीबों के बीच असमानता के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है.

इनकम और वेल्थ से जुड़े से आंकड़े वर्ल्ड इनइक्वेलिटी रिपोर्ट 2026 में सामने आए हैं. इस रिपोर्ट को अर्थशास्त्री लुकस चांसेल, रिकार्डो गोमेज़-कैरेरा, रोवाइडा मोशरिफ़ और थॉमस पिकेटी ने तैयार किया है.

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत की कुल इनकम का लगभग 58 फ़ीसदी हिस्सा 10 फ़ीसदी लोग ही कमा रहे हैं. नीचे के 50 फ़ीसदी लोगों का भारत की इनकम में हिस्सा महज़ 15 फ़ीसदी ही है.

भारत में ये असमानता सिर्फ़ इनकम में ही नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार वेल्थ के पैमाने पर ये खाई और भी गहरी है. देश के सबसे अमीर 10 फ़ीसदी लोग देश की लगभग 65 फ़ीसदी वेल्थ के मालिक हैं. और इनमें से भी टॉप एक फ़ीसदी अमीर लोगों के पास देश की 40 फ़ीसदी धन-संपत्ति है.

जेंडर के आधार पर वेतन की असमानता दुनिया के सभी क्षेत्रों में बनी हुई है. रिपोर्ट कहती है कि महिलाएं पुरुषों से अधिक काम करने के बावजूद कम वेतन पा रही हैं.

By admin