• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वर्ल्ड एड्स डे: भारत में कैसे मिला था एड्स का पहला मामला, राजीव गांधी को दी गई थी जानकारी

Byadmin

Dec 1, 2025


सेलप्पन निर्मला
इमेज कैप्शन, सेलप्पन निर्मला ने 1985 में भारत में एड्स के मामलों की खोज शुरू की थी

(ये रिपोर्ट इससे पहले 31 अगस्त 2016 को प्रकाशित हुई थी.)

हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य दुनिया भर में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना, संक्रमित लोगों का समर्थन करना और जो लोग इस कारण जान गंवा चुके हैं उन्हें याद करना है.

इस दिन याद किया जाता है कि एचआईवी पॉज़िटिव लोगों से भेदभाव करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि उनका इलाज करने और समाज में उनका समर्थन करने की ज़रूरत है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस क्षेत्र में दशकों की प्रगति हुई है जिसका मतलब है कि अब दुनिया के पास एड्स को एक पब्लिक हेल्थ संकट के तौर पर ख़त्म करने के लिए ज़रूरी साधन और अनुभव मौजूद हैं.

इस मौक़े पर पढ़िए कहानी युवा वैज्ञानिक सेलप्पन निर्मला की और उनके भारत में एड्स का पहला मामला खोजने की.

By admin