इमेज स्रोत, ANI
नई दिल्ली में जारी 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने मंगलवार को दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पुरुषों की एफ़64 जैवलिन थ्रो में पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने पांचवें प्रयास में 71.37 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता. यह उनका तीसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड है.
इससे पहले उन्होंने पेरिस 2023 (70.83 मीटर, विश्व रिकॉर्ड) और कोबे 2024 (69.50 मीटर) में स्वर्ण पदक जीते थे.
पुरुषों की एफ़44 जैवलिन थ्रो में संदीप सिंह सारगर ने 62.82 मीटर के साथ गोल्ड हासिल किया, जबकि उनके साथी संदीप 62.67 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर पर रहे.
ब्राजील के एडेनिलसन रोबर्टो ने 62.36 मीटर की दूरी के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इसी दिन भारत के योगेश कठुनिया ने पुरुषों की एफ़56 डिस्कस थ्रो में 42.49 मीटर के थ्रो से सिल्वर मेडल जीता.
गोल्ड ब्राजील के क्लॉडिनी बैटिस्टा (45.67 मीटर) और ब्रॉन्ज ग्रीस के कॉन्स्टेंटिनोस ज़ौनीस (39.97 मीटर) को मिला.
इन नतीजों के बाद भारत के कुल पदक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज हो गए हैं और वह मेडल तालिका में चौथे स्थान पर है.
सोमवार को पुरुषों की एफ़46 जैवलिन थ्रो में रिंकू हुड्डा ने गोल्ड और सुंदर सिंह गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीते थे.
पांच अक्तूबर तक चलने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में 104 देशों के 2000 से अधिक एथलीट 186 इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं.
भारत की ओर से 73 सदस्यीय दल उतरा है, जिसमें 54 पुरुष और 19 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.