• Thu. Oct 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर: वह तस्वीर जिसे लेने में लग गए दस साल

Byadmin

Oct 16, 2025


एक भूरे रंग का हाइना

इमेज स्रोत, Wim van den Heever

इमेज कैप्शन, वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर और अर्बन वाइल्डलाइफ़ श्रेणी में विजेता- “घोस्ट टाउन विज़िटर”, फ़ोटोग्राफ़र: विम वैन डेन हीवर, दक्षिण अफ़्रीका

एक भूरे रंग का लकड़बग्घा एक लंबे समय से वीरान पड़ी हीरा-खनन बस्ती के कंकालनुमा अवशेषों के बीच खड़ा है. इस डरावने पल को अपने कैमरे में कै़द करने के लिए विम वैन डेन हीवर को वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है.

फ़ोटोग्राफ़र वैन डेन हीवर ने इस तस्वीर को लेने के लिए एक ख़ास तरीक़ा अपनाया. उन्होंने अटलांटिक महासागर से आ रही घनी समुद्री धुंध (कोहरे) के बीच अपना कैमरा लगाया.

वैन डेन हीवर ने बताया कि इस ख़ास तस्वीर को लेने में उन्हें दस साल का लंबा समय लगा. वह कहते हैं, “मुझे भूरे हाइना की यह एक अकेली तस्वीर लेने में पूरे दस साल लग गए.”

इस प्रजाति के हाइना ज़्यादातर रात में ही बाहर निकलते हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं. ये नामीबिया में कोल्मन्सकॉप नाम की जगह से गुज़रते हुए देखे जाते हैं.



By admin