इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के पास कई द्वीपों का समहू है वानुअतु
वानुअतु, 80 से अधिक द्वीपों का एक समूह है. इस देश को कभी न्यू हेब्रिड्स के नाम से जाना जाता था. इन द्वीपों ने 1980 में फ्रांस और ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की थी.
ये देश इसलिए चर्चा में है क्योंकि ललित मोदी ने वहाँ की नागरिकता हासिल की थी. लेकिन बाद में देश के राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो ललित मोदी को दी गई नागरिकता वापस ले रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वानुअतु के प्रधानमंत्री जॉथम नापत ने एक बयान जारी करते हुए ललित मोदी को जारी पासपोर्ट को रद्द की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा, “मैंने सिटिज़नशिप कमिश्नर को तुरंत प्रभाव से मोदी को जारी किए पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.”
बयान में कहा गया है कि ललित मोदी के पासपोर्ट के लिए दी गई अर्ज़ी की गहन जांच की गई थी और उस दौरान उनके ख़िलाफ़ किसी अपराध में दोषी पाए जाने के सबूत नहीं मिले थे.
साल 2009 में आईपीएल के टीवी अधिकारों के एक समझौते में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है. मई 2010 में ललित मोदी लंदन चले गए थे. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया था. तब ललित मोदी आईपीएल के चेयरमैन थे.
भारतीय पासपोर्ट सरेंडर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, साल 2009 में आईपीएल के टीवी अधिकारों के एक समझौते में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है.
ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया था. ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी थी.
रणधीर जायसवाल ने बताया था कि इस आवेदन को नियमों और प्रक्रियाओं के तहत जांचा जाएगा.
प्रवक्ता ने कहा था, “हमें यह भी पता लगा है कि उन्होंने वानुअतु की नागरिकता प्राप्त कर ली है. कानून के तहत हम उनके ख़िलाफ़ मामला आगे भी जारी रखेंगे.”
ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्होंने दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ली है.
कहां है ये देश
80 में अधिकांश द्वीपों पर लोग रहते थे लेकिन कुछ पर सक्रिय ज्वालामुखी भी हैं. वानुअतु का अधिकतर इलाक़ा पहाड़ी है.
इसका अधिकांश भाग उष्णकटिबंधीय वर्षावनों से ढका हुआ है. ये सारा इलाक़ा भूकंपों और ज्वार की लहरों से ग्रस्त रहता है. साल 2015 में ये देश चक्रवाती तूफ़ान पाम से प्रभावित हुआ था.
इस तूफ़ान से वानुअतु को व्यापक क्षति हुई थी. इस देश के टापुओं पर रहने वाले अधिकांश लोग गांवों में रहते हैं. इनकी जीविका का मुख्य साधन कृषि है.
इस देश के रिवाज पुराने हैं और स्थानीय परंपराएं काफ़ी मज़बूत हैं. महिलाओं की सामाजिक स्थिति आम तौर पर पुरुषों की तुलना में कम होती है और उन्हें शिक्षा के कम अवसर मिलते हैं.
बंजी जम्पिंग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बंजी जम्पिंग वानुअतु के परपंरागत लैंड डाइविंग कर्मकांड नांगोल से ही निकला एडवेंटर स्पोर्ट है. ऊपर दी गई तस्वीर में वानुअतु में नांगोल में हिस्सा लेते हुए एक व्यक्ति को देखा जा सकता है.
इस वक़्त दुनिया के लोकप्रिय एडवेंचर स्पोर्ट बंजी जम्पिंग का ख़ासा नाम है. माना जाता है कि इस खेल की प्रेरणा वानुअतु के धार्मिक अनुष्ठान से ही मिली है.
बंजी जम्पिंग जैसा ही दिखने वाला ये लैंड डाइविंग वाला कर्मकांड नांगोल कहलाता है. बंजी जम्पिंग इसी परपंरागत लैंड डाइविंग कर्मकांड एडवेंटर स्पोर्ट है.
1990 के दशक से ही वानुअतु की राजनीति अस्थिर रही है. इस दौरान कई विवादास्पद गठबंधन सरकारें बनीं और बार-बार प्रधानमंत्री बदले गए.
वानुअतु अहम बातें-
राजधानी: पोर्ट विला
क्षेत्रफल: 12,189 वर्ग किमी
जनसंख्या: 307,800
भाषाएं: बिस्लामा, अंग्रेज़ी, फ्रेंच
जीवन प्रत्याशा: 68 वर्ष (पुरुष) 72 वर्ष (महिला)
कौन है वानुअतु का नेता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जुलाई 2022 में निकेनिके वुरोबारवु को वानुअतु का राष्ट्रपति चुना गया था
जुलाई 2022 में निकेनिके वुरोबारवु को वानुअतु का राष्ट्रपति चुना गया था. उन्होंने टैलिस ओबेद मोसेस की जगह पर ये पद संभाला था.
वह एक पेशेवर राजनयिक और राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने कई राजनयिक और सरकारी पदों पर काम किया है. वे फ़िजी में वानुअतु के पहले रेजिडेंट उच्चायुक्त का पद पर भी रह चुके है.
इस देश में राष्ट्रपति पद को मुख्यतः औपचारिक पद माना जाता है.
इस देश के प्रधानमंत्री इश्माएल कलसाको हैं.
अक्टूबर 2022 में आम चुनाव के बाद नवंबर 2022 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉब लॉघमैन के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
उसके बाद इश्माएल कलसाको को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
वानुअतु में एकमात्र टीवी चैनल, रेडियो फ्रांस ओवरसीज (आरएफओ) की सहायता से स्थापित किया गया था. ये चैनल फ्रेंच और अंग्रेजी में अपने प्रसारण करता है.
वानुअतु का क्या है इतिहास?
माना जाता है कि इस देश में सबसे पहले 500 ईस्वी ईसा पूर्व मानव सभ्यता की शुरूआत हुई थी. साल 1606 में पहली बार यूरोपीय यात्री इन द्वीपों पर पहुँचे थे. 1774 में ब्रिटिश एक्सप्लोलर कैप्टन कुक ने इन द्वीपों को न्यू हेब्राइड्स का नाम दिया
1800 की शुरुआत में वानुअतु के हज़ारों लोगों को अपहरण कर फ़िजी की चीनी औ कपास की खेती में काम पर लगाया गया. इन्हें बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड भी ले जाया गया.
अपहरण के इस दौर को ब्लैकबर्डिंग कहा गया और ये 20वीं सदी की शुरुआत तक चला. 1906 में ये देश ब्रिटेन और फ़्रांस का साझे नियंत्रण में आ गया. 1980 में देश कॉमनवेल्थ के अंतर्गत एक स्वंतत्र राष्ट्र बन गया.
साल 2015 में इस क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफ़ान पाम से भारी नुकसान हुआ था. उस वक्त देश के राष्ट्रपति लांसडेल ने कहा था कि तूफ़ान का कारण क्लाइमेट चेंज है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित