• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों पर पुख्ता डाटा नहीं, राज्यसभा में सरकार दी जानकारी

Byadmin

Jan 30, 2026


पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों का सीधा संबंध साबित करने के लिए कोई पुख्ता डाटा नहीं है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) सकारात्मक परिणाम दिखा रहा है।

कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, कोई पुख्ता डाटा नहीं है जिससे जिससे वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों का सीधा संबंध स्थापित किया जा सके। यानी पक्के तौर पर कहा जा सके कि मौत केवल वायु प्रदूषण के कारण ही हुई है। उन्होंने कहा कि एनसीएपी का उद्देश्य 24 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में 130 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।

मंत्री ने कहा कि 2024-25 में 103 शहरों में 2017-18 के आधार वर्ष की तुलना में पीएम10 में कमी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एनसीएपी के कार्यान्वयन ढांचे की निरंतर समीक्षा और निगरानी कर रही है ताकि इसे और मजबूत किया जा सके।

By admin