• Mon. Nov 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

विंग कमांडर नमांश स्याल का हुआ अंतिम संस्कार, कांगड़ा में उनके पैतृक गांव में पत्नी ने सलामी देकर दी विदाई

Byadmin

Nov 24, 2025


पति नमांश स्याल को अंतिम सलामी देते हुए उनकी पत्नी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पति नमांश स्याल को अंतिम सलामी देते हुए उनकी पत्नी

दुबई में तेजस विमान हादसे में मारे गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव में हो गया. उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा था.

अंतिम विदाई देने के लिए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में स्थित उनके गांव पटियालकर में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था.

नमांश स्याल की पत्नी और विंग कमांडर अफ़शां स्याल, एयरफोर्स की वर्दी पहनकर अंतिम यात्रा में पहुंचीं. उन्होंने सैन्य सम्मान के साथ अपने पति को अंतिम सलामी दी.

पैतृक गांव पहुंचने से पहले विंग कमांडर नमांश का पार्थिव शरीर कोयम्बटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया था.

यहां भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव देह को रविवार दोपहर करीब एक बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया गया.

By admin