इमेज स्रोत, CGTN
चीन की राजधानी बीजिंग में आज विक्ट्री डे परेड हो रही है, जिसमें चीन अपनी सैन्य ताक़त का प्रदर्शन करने जा रहा है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड की मेजबानी कर रहे हैं. यह आयोजन दूसरे विश्व युद्ध के अंत में जापान के चीन में आत्मसमर्पण की 80वीं वर्षगांठ के मौक़े पर हो रहा है.
परेड से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ नज़र आए हैं.
यह पहला मौक़ा है जब तीनों नेता सार्वजनिक तौर पर एक साथ नज़र आए हैं. ये तीनों नेता परेड देखने पहुंचे दुनियाभर के नेताओं की पंक्ति में सबसे आगे हैं.
चीन ने 26 नेताओं की एक सूची जारी की है, जिन्हें इस परेड के लिए आमंत्रित किया गया था. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन इस परेड के लिए पहुंचे हैं.
इस सूची में पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़ समेत वियतनाम, मलेशिया, बेलारूस, ईरान, जिम्बाब्वे, सर्बिया, स्लोवाकिया, क्यूबा और म्यांमार जैसे देशों के नेताओं के नाम हैं.