उदयपुर पुलिस फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार देर रात शहर ले आई। दोनों पर 30 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस चल रहा है। पीटीआई की खबर के अनुसार विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट को चित्रकूट नगर के ओल्ड वुमंस पुलिस स्टेशन में रखा गया है। मंगलवार को इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चार दिन मुंबई में तैनात रही उदयपुर पुलिस
पीटीआई से बातचीत में DSP छगन राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस की एक टीम पिछले चार दिनों से मुंबई में तैनात थी। यह टीम विक्रम भट्ट की हरकतों पर खुफिया नजर रख रही थी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन मुंबई पुलिस की मदद से किया गया ताकि सीक्रेसी बनी रहे।
18 नवंबर को पुलिस ने विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को मुंबई से गिरफ्तार किया था। दोनों अभी जेल में हैं। विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट की गिरफ्तारी के साथ ही इस केस में अब तक चार लोग जेल जा चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब और वेंडर संदीप मुंबई से गिरफ्तार
क्या है ये पूरा मामला
पिछले महीने इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने उदयपुर के भूपालपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
#WATCH | Director and filmmaker Vikram Bhatt and his wife Shwetambari Bhatt have been brought to Udaipur by the Udaipur police.
They were detained yesterday in Mumbai by the Rajasthan Police in connection with the IVF fraud case. They will be presented in the court tomorrow. pic.twitter.com/OOeOZavDla
— ANI (@ANI) December 8, 2025
#WATCH | Chhagan Purohit, DSP Udaipur, says, “In the Ajay Murdia case, two people were arrested first- Vikram Bhatt’s co-producer and his vendor. The main accused in this FIR, Shwetambari Bhatt, and her husband, Vikram Bhatt, were arrested yesterday. In the morning, we travelled… https://t.co/AfNO3uXdVT pic.twitter.com/hCtDN1nDzC
— ANI (@ANI) December 8, 2025