• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी: विराट-रोहित के शतक के आगे वैभव और साकिबुल की चर्चा

Byadmin

Dec 24, 2025


विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने-अपने मैचों में शतकीय पारियां खेली हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी इस समय भारत में किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट से कम सुर्ख़ियां नहीं बटोर रहा है.

इसकी वजह भी बिल्कुल साफ़ है क्योंकि इसमें स्टार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलने के साथ-साथ उम्दा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

बात चाहे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली या रोहित शर्मा की हो या क्रिकेट की नई सनसनी कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी की.

इसके अलावा कई ऐसे क्रिकेटर भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं जिनके नाम अब तक शायद ही आम लोगों को पता हों. जैसे 32 गेंदों में लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ने वाले- साकिबुल ग़नी.

भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने भी झारखंड की ओर कर्नाटक के ख़िलाफ़ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 33 गेंदों पर सेंचुरी जमाई है.

By admin