इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेशी फ़िल्मों पर भी टैरिफ़ लगाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने विदेशी फ़िल्मों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है.
अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेज़ी से खत्म हो रहा है. दूसरे देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए हर तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि यह दूसरे देशों की ओर से किया गया एक संगठित प्रयास है और इसलिए यह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ है.
ट्रंप ने कहा कि वह वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को विदेशी फ़िल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा, “हम फिर से अमेरिका में बनी फ़िल्में चाहते हैं.”
जनवरी में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से, ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर टैरिफ़ लगाए हैं.
उनका कहना है कि टैरिफ़ से अमेरिकी निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और नौकरियों बची रहेंगी.
लेकिन उनके इस फ़ैसले से दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मच गई है.