• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी अपने देश में भेजते हैं अरबों डॉलर, आईएमएफ़ को क्यों है इसपर आपत्ति

Byadmin

Dec 16, 2025


पाकिस्तान और डॉलर

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, रेमिटेंस पाकिस्तान के लिए विदेशी मुद्रा का बड़ा ज़रिया है

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर की एक किस्त जारी की. लेकिन अपने सुधार कार्यक्रम के तहत लगाई गई ग्यारह शर्तों में उसने पाकिस्तान को अपनी रेमिटेंस पॉलिसी की समीक्षा करने के लिए भी कहा है.

आईएमएफ़ का कहना है कि पाकिस्तान ने विभिन्न योजनाओं के ज़रिए कानूनी तरीकों से देश में आने वाली धनराशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है.

आईएमएफ़ ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को मई 2026 तक रेमिटेंस की लागत पर एक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए.

आईएमएफ़ का कहना है कि इसके अलावा सरकार को विदेशी मुद्रा बाज़ार को स्थिर करने के लिए भी कदम उठाने की ज़रूरत है.

By admin