• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

विदेश मंत्री एस जयशंकर जी7 बैठक में हुए शामिल, समुद्री सुरक्षा को लेकर ये हुई चर्चा

Byadmin

Nov 13, 2025


जी7 देशों के विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले एस जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. यह बैठक कनाडा के ओंटारियो में हुई.

उन्होंने बताया, “बैठक में समुद्री सुरक्षा को लेकर भारत के दृष्टिकोण, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और बंदरगाह आधारित विकास के मुद्दों को हाईलाइट किया गया.”

भारतीय विदेश मंत्री के मुताबिक़, बैठक में भरोसेमंद और डायवर्सिफ़ाइड समुद्री मार्गों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया गया. साथ ही शिपिंग इन्फ़्रास्ट्रक्चर और समुद्री गलियारों को मज़बूत करने के भारत के प्रयासों पर भी चर्चा हुई.

इसके अलावा महत्वपूर्ण समुद्री इन्फ़्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा, समुद्री ख़तरों- डकैती, तस्करी और ग़ैरक़ानूनी मछली पकड़ना, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जॉइंट एक्सरसाइज़ जैसे मुद्दों पर भी ज़ोर दिया गया.

By admin