इंग्लैंड की तरफ से टॉम बैनटन ने 38, जो रूट ने 24 और हैरी ब्रूक ने 19 रन बनाए। निचले क्रम में गस एटकिंसन ने 19 गेंद पर 38 रन की तेज पारी खेली। हालांकि, इनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत की ओर से सभी छह गेंदबाजों को विकेट मिले। अर्शदीप, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट झटके।
इस जीत के साथ भारत 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भरपूर आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। इससे पहले गिल के शानदार शतक, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से भारत ने 50 ओवर में 356 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो इस मैदान पर उसका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल भूल गए ट्रॉफी?
एक वीडियो में मैच खत्म होने के बाद भारत के तीनों धाकड़ विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल आगे बढ़ते दिख रहे हैं, जबकि ट्रॉफी पीछे रखी है। इसके बाद संभव है कि विराट कोहली कुछ कहते हैं फिर केएल राहुल को याद आता है तो वह पीछे मुड़ते हैं। उसी समय रोहित शर्मा भी साथ जाते हैं और फिर ट्रॉफी उठाते हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान थी। इस मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए फैंस टीम इंडिया की मौज ले रहे हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)