• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

विराट कोहली की बल्लेबाज़ी में क्या बदला है और उन्होंने कौन सा मैसेज दे दिया है?

Byadmin

Jan 23, 2026


विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक्सपर्ट मानते हैं कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करने के तरीका बदला है

बीते तीन महीने से वनडे क्रिकेट के उस्ताद विराट कोहली का नया अवतार देखने को मिल रहा है. वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली का ये नया अवतार एक उदाहरण पेश करने के साथ एक मैसेज भी देता है.

विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन ने वनडे क्रिकेट में उनकी पहले से रही महारत के अलावा कई नए पहलुओं को भी दिखाया है.

मैसेज साफ़ है: अप्रत्याशित चोट को छोड़कर, उनकी उम्र चाहे जो भी हो, विराट कोहली को 18 महीने बाद जब 2027 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा, तब नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा.

बीते तीन महीने में विराट कोहली ने 9 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले दो मैचों के शून्य स्कोर को हटा दिया जाए तो वो फिर कभी संघर्ष करते हुए नहीं दिखे.

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए बाकी सात मैचों में विराट कोहली ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया है.

By admin