इमेज कैप्शन, एक्सपर्ट मानते हैं कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करने के तरीका बदला है….में
बीते तीन महीने से वनडे क्रिकेट के उस्ताद विराट कोहली का नया अवतार देखने को मिल रहा है. वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली का ये नया अवतार एक उदाहरण पेश करने के साथ एक मैसेज भी देता है.
विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन ने वनडे क्रिकेट में उनकी पहले से रही महारत के अलावा कई नए पहलुओं को भी दिखाया है.
मैसेज साफ़ है: अप्रत्याशित चोट को छोड़कर, उनकी उम्र चाहे जो भी हो, विराट कोहली को 18 महीने बाद जब 2027 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा, तब नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा.
बीते तीन महीने में विराट कोहली ने 9 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले दो मैचों के शून्य स्कोर को हटा दिया जाए तो वो फिर कभी संघर्ष करते हुए नहीं दिखे.
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए बाकी सात मैचों में विराट कोहली ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया है.
लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाज़ी में एक बदलाव आया है. वो अब पारी की शुरुआत में तेजी से रन बना रहे हैं और उनके खेल में नई आजादी भी देखने को मिली है.
विराट कोहली ने खोज लिया है नया रास्ता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली अब क्रीज पर आते ही गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल रहे हैं
वनडे क्रिकेट की पिछली सात पारियों में विराट कोहली ने 123.2 के औसत और 108 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं.
इनमें से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि इंदौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं मिली.
तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली को तीन मौकों पर शुरुआती पांच ओवर में ही क्रीज पर आना पड़ा. जबकि तीन अन्य मौकों पर वो 9वें, 11वें और 13वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे.
आंकड़े हमें ये नहीं बताते कि कोहली जो पिछले 15 सालों में वनडे क्रिकेट में सबसे महान चेजर रहे हैं उन्होंने कैसे रिएक्ट किया है.
बात चाहे पहले बल्लेबाज़ी की हो या फिर लक्ष्य का पीछे करने की, कोहली नए गियर्स के साथ खेलते हुए नजर आए हैं. कोहली पहले परिस्थितियों का जायजा लेते हुए एक या दो रन लेकर धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते थे. लेकिन बीते सात मैचों में देखें तो उन्होंने खुलकर खेलना शुरू कर दिया है.
इसमें रोहित शर्मा के 2023 में सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहद आक्रामक रुख़ अपनाने की झलक मिलती है. लेकिन रोहित के ऐसा होने के पीछे एक वजह ये भी थी कि कप्तान के रूप में बोर्ड ने उन पर पूरा भरोसा जताया था.
विराट कोहली अब सिर्फ़ वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं और अपने करियर के अंतिम दौर में उन्होंने अपने पुराने तरीके को छोड़ दिया है और एक नया रास्ता खोज लिया है.
विकेट के बीच उनकी शानदार रनिंग के साथ वो अब ज्यादा बाउंड्री स्कोर कर रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें पारी को आगे बढ़ाने और रन रेट को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है.
उन्होंने ये सब अपने पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स, जैसे ड्राइव, फ्लिक और तेज ऑनसाइड प्ले, जो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की सफलता का बेसिक है, उसी के माध्यम से ही किया है.
क्यों मिल रही है विराट कोहली को सफलता?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली की फिटनेस भी उनकी सफलता में अहम योगदान दे रही है
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज से ही उन्होंने शुरुआती 20 गेदों में 103.75 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए हैं और उन्होंने औसतन हर 6 बॉल में बाउंड्री स्कोर की है.
विराट कोहली की पहचान कभी भी ताबड़तोड़ छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं रही है. उन्होंने एक पारी में अधिकतम 8 सिक्स लगाए हैं. लेकिन बीते तीन महीने में वो 16 सिक्स लगा चुके हैं. रांची में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने सात छक्के लगाए.
वो पावरप्ले में बाउंड्री लगा रहे हैं, क्रीज से बाहर निकलकर शॉट्स लगा रहे हैं और बॉलर्स के सिर के ऊपर से भी शॉट मार रहे हैं.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 91 गेंदों में 93 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा, “ज्यादा देर तक इंतज़ार करने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन आपको जोखिम भरे शॉट्स भी खेलने चाहिए. आपको अपनी ताकत पर टिके रहना चाहिए. लेकिन आपको खुद पर इतना भरोसा होना चाहिए कि आप विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकें.”
कोहली के नए नज़रिये के पीछे ये बात भी है कि वो एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उनके पास कोई लीडरशिप रोल भी नहीं है.
उन्होंने अपनी वनडे बल्लेबाज़ी की रणनीति में बदलाव किया है. मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर पर टिके रहने की कोशिश करने के बजाय कोहली कहते हैं, “मैं सिर्फ़ क्रीज पर जमे रहने की बजाए काउंटरअटैक करने की कोशिश कर रहा हूं.”
ऐसा करने में कोहली का वनडे क्रिकेट का अनुभव और सफलता तो उनकी मदद कर ही रही है. साथ ही बिना जोखिम स्ट्रोक प्ले और विकेटों के बीच उनकी फिटनेस भी उन्हें ‘मुश्किल परिस्थितियों’ को अपने अनुकूल ढालने की अनुमति देती है जहां वो गेंदबाज़ों पर दबाव डालकर गेम को कंट्रोल करते हैं.
अभी से 2027 के वर्ल्ड कप तक भारत को 9 और वनडे सिरीज़ खेलनी हैं. इनमें से छह भारत अपने घर में खेलेगा, जबकि बाकी तीन सिरीज़ इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश में खेलेगा. ये करीब 24 से 27 मैच होंगे.
विराट कोहली के करियर के इस पड़ाव को देखना मजेदार होने वाला है. एक कलाकार, एक उस्ताद ने अपने कैनवास पर रंगों को देखने का एक नया तरीका खोज लिया है और वह ऐसी कलाकृति बनाने के लिए तैयार है जो पहले कभी नहीं देखी गई.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.