• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वृंदावन के श्री बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में क्यों हैं स्थानीय लोग?

Byadmin

Aug 26, 2025


वृंदावन का प्राचीन और प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण को लेकर विवाद और चर्चा के केंद्र में है

इमेज स्रोत, Prabhat Kumar/BBC

इमेज कैप्शन, वृंदावन का प्राचीन और प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण को लेकर विवाद और चर्चा के केंद्र में है

उत्तर प्रदेश सरकार दिल्ली से क़रीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के इर्द-गिर्द एक भव्य कॉरिडोर बनाना चाहती है. जबकि इस मंदिर से जुड़ा सेवायत गोस्वामी समुदाय कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहा है.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सरकार की इस योजना को क़ानूनी विवाद का समाधान होने तक स्थगित कर दिया है.

लेकिन कॉरिडोर को लेकर चल रहे विवाद ने मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थल से क़रीब दस किलोमीटर दूर स्थित इस प्राचीन आध्यात्मिक और धार्मिक शहर को सुर्ख़ियों में ला दिया.

संकरी गलियों के बीच बना प्राचीन मंदिर

संकरी गलियों से होकर हज़ारों भक्त रोज़ाना श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचते हैं

इमेज स्रोत, Prabhat Kumar/BBC

इमेज कैप्शन, संकरी गलियों से होकर हज़ारों भक्त रोज़ाना श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचते हैं

वृंदावन में यमुना तट पर बने घाटों और परिक्रमा मार्ग से निकलती कई गलियां प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचती हैं. मान्यताओं के मुताबिक़ ये कुंज गलियां हैं जहां भगवान श्रीकृष्ण लीलाएं करते थे.

By admin