• Sat. Jan 10th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वेट लॉस वाला इंजेक्शन छोड़ने के बाद चार गुना स्पीड से बढ़ सकता है वज़न

Byadmin

Jan 9, 2026


वज़न घटाने वाला इंजेक्शन लेती एक महिला की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वज़न घटाने वाले इंजेक्शन को ‘स्किनी जैब्स’ भी कहा जाता है

वज़न घटाने वाले इंजेक्शन बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हें ‘स्किनी जैब्स’ कहा जा रहा है, आम भाषा में इन्हें ‘पतले होने का इंजेक्शन’ भी कहते हैं.

मंजारो या विगोवी जैसे वज़न घटाने वाले ये इंजेक्शन भूख को कम करते हैं और वज़न को तेज़ी से घटाते हैं.

लेकिन एक नई रिसर्च में चेतावनी दी गई है कि वज़न घटाने का इंजेक्शन बंद करने पर वज़न सामान्य गति के मुकाबले चार गुना तेज़ी से वापस बढ़ सकता है.

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी रिसर्च के अनुसार, वज़न घटाने वाले इंजेक्शन से अधिक वज़न वाले लोगों का वज़न काफी घट जाता है. इंजेक्शन से उनका वज़न 20 प्रतिशत तक कम हो जाता है, लेकिन जैसे ही वे इंजेक्शन बंद करते हैं, तो उनका वज़न हर महीने औसतन 0.8 किलो फिर से बढ़ने लगता है.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin