• Tue. Oct 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वेनिस: लकड़ी के खंभों का वो सिस्टम जिसने इस शहर को 1600 साल से धंसने से बचा रखा है

Byadmin

Oct 21, 2025


वेनिस

इमेज स्रोत, Emmanuel Lafont/BBC

इमेज कैप्शन, वेनिस शहर को इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण बताया जाता है

हर स्थानीय व्यक्ति जानता है कि वेनिस असल में उल्टा जंगल है.

1604 साल पुराना यह शहर लाखों छोटे लकड़ी के खंभों की नींव पर बना है, जिन्हें ज़मीन में इस तरह गाड़ा गया है कि उनकी नुकीली नोक नीचे की ओर हो.

लार्च, ओक, एल्डर, पाइन, स्प्रूस और एल्म जैसे पेड़ों की लकड़ियों से बने ये खंभे, जिनकी लंबाई 3.5 मीटर (क़रीब 11.5 फ़ीट) से लेकर एक मीटर (3 फ़ीट) से भी कम होती है, सदियों से पत्थर के महलों और ऊंचे घंटाघरों को संभाले हुए हैं.

यह इंजीनियरिंग का ऐसा अद्भुत उदाहरण है जिसमें प्रकृति और भौतिकी (फ़िज़िक्स) की ताक़तों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.



By admin