इमेज स्रोत, Getty Images
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर ‘जंग को बढ़ावा’ देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरेबियाई इलाके़ की ओर भेजा है, जिससे क्षेत्र में सैन्य तनाव और बढ़ गया है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड विमानवाहक पोत को मेडिटेरेनियन सी से कैरेबियाई क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया. यह पोत 90 विमानों को ले जा सकता है.
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सरकारी मीडिया से कहा, “वे एक नई जंग गढ़ रहे हैं. उन्होंने वादा किया था कि अब कभी किसी जंग में शामिल नहीं होंगे लेकिन वे एक युद्ध गढ़ रहे हैं.”
अमेरिका हाल के दिनों में कैरेबियाई क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
उसने इस इलाक़े में युद्धपोत, परमाणु पनडुब्बी और एफ़-35 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं. अमेरिका का कहना है कि यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी पर निशाना साधने के लिए चलाया जा रहा है.