• Mon. Jan 5th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो को आख़िर डोनाल्ड ट्रंप क्यों लगातार धमकी दे रहे थे?

Byadmin

Jan 3, 2026


राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला ने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के जीवित होने के सबूत मांगे हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    • Author, वेनेसा बूश्शूटर
    • पदनाम, लैटिन अमेरिका एडिटर, बीबीसी न्यूज़ ऑनलाइन

अमेरिका ने कहा है कि उसने वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. इन हमलों के बाद वेनेज़ुएला में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.

अमेरिका ने दावा किया है कि हमलों के बाद उसने देश के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिन्हें उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है.”

वहीं वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो ने कहा है कि सरकार मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले रिहायशी इलाक़ों में हुए हैं जहाँ आम लोग रहते हैं.

By admin