• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वेनेज़ुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के ख़िलाफ़ भारत मलेशिया और अन्य देशों की तरह खुलकर क्यों नहीं बोला?

Byadmin

Jan 8, 2026


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका ने गुज़रे शनिवार को जब वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को राजधानी काराकास से पकड़ा, तो पूरी दुनिया अमेरिका की इस कार्रवाई को लेकर दो खेमे में बँटी हुई नज़र आई.

एक तरफ़ कई देश ऐसे रहे, जो अमेरिका की ओर से की गई कार्रवाई की घोर आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं एक पक्ष ऐसा है, जो इसका समर्थन कर रहा है.

मगर भारत दोनों में से किसी खेमे में नहीं था. यानी भारत उस गुटनिरपेक्ष नीति के साथ रहा, जिसकी बुनियाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी.

भारत के बयान में किसी का विरोध या समर्थन जैसा भाव नहीं था. मलेशिया और दक्षिण अफ़्रीका जैसे देशों ने हमले पर खुलकर वेनेज़ुएला के प्रति एकजुटता दिखाई और अमेरिकी कार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध जताया.

सवाल किया जा रहा है कि भारत ने क्यों मलेशिया या दक्षिण अफ़्रीका की तरह कठोर प्रतिक्रिया नहीं दी. वो भी तब जब वह ख़ुद को ग्लोबल साउथ के नेता के तौर पर पेश करता है.

By admin