• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

वेनेज़ुएला से जुड़े दो टैंकरों को अमेरिका ने पकड़ा, एक पर था रूस का झंडा

Byadmin

Jan 7, 2026


जहाज़

इमेज स्रोत, Hakon Rimmereid / Reuters / RT

इमेज कैप्शन, अमेरिकी तटरक्षक बल इस जहाज़ का कई हफ़्तों से पीछा कर रहा था

अमेरिका ने कहा है कि उसने वेनेज़ुएला से जुड़े दो तेल टैंकरों को ज़ब्त कर लिया है.

इनमें से एक टैंकर (जिसके बारे में बताया गया है कि उसमें कोई तेल नहीं था) उत्तरी अटलंटिक सागर में (आइसलैंड और ब्रिटेन के बीच) क़ब्जे़ में लिया गया.

अमेरिकी तट रक्षक बल इसको वेनेज़ुएला के तट के पास रोकने के बाद इसका कई हफ़्तों से पीछा कर रहा था. इस दौरान टैंकर ने अपना नाम बदल लिया और रूसी झंडा लगा लिया.

टैंकर को बचाने के लिए रूस की ओर से पनडुब्बी सहित समर्थन रास्ते में था, लेकिन उससे पहले ही टैंकर को ज़ब्त कर लिया गया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin